कृष्ण
जिसके मात्र स्मरण से ही हर संताप बिसर जाता है वह तो केवल एक कृष्ण हैं !
जिसकी स्वप्न झलक पाते ही हर आकर्षण बिखर जाता है जो सबके दुःख का साथी है सबका पालक, जनक, संहर्ता वह तो केवल एक कृष्ण हैं .
साक्षी सबके पाप पुण्य का ,न्यायमूर्ति सृष्टि का भरता ,वह अवतार प्रेम का मधु का ,अनघ,शोक मोह का हरता वह तो केवल एक कृष्ण हैं
जिसके मात्र स्मरण से ही हर संताप बिसर जाता है वह तो केवल एक कृष्ण हैं !
जिसकी स्वप्न झलक पाते ही हर आकर्षण बिखर जाता है जो सबके दुःख का साथी है सबका पालक, जनक, संहर्ता वह तो केवल एक कृष्ण हैं .
साक्षी सबके पाप पुण्य का ,न्यायमूर्ति सृष्टि का भरता ,वह अवतार प्रेम का मधु का ,अनघ,शोक मोह का हरता वह तो केवल एक कृष्ण हैं
5-4-09
शोक निवारक योग
योगेश्वर ने है दिया शोक निवारक योग ,
सृष्टि के है मूल में आधेय- आधार .
प्रकृति के पीछे पुरुष,पुरुष -प्रकृति आधार ,
फल आधारित पुष्प पर,पल्लव पुष्प आधार .
पल्लव आश्रित शाख पर, तना शाख आधार,
मूल आधार स्कंध की , बीज वृक्ष आधार .
बीज आधारित भूमि पर,भूमि परिक्रमा बाध्य ,
करती पथ पर ही गमन ,सूर्य देव आराध्य .
ढूध-धवलता न पृथक, न अग्नि से ताप ,
जल -रस,प्रकृति -गंधमय, वायु सहित है भाप,
राधा -माधव एक हैं एक तत्व दो नाम ,
न शासक न शासिता, प्रेम बहे निष्काम .
आत्मा शाश्वत तत्व है ,रूप व्यक्त आधार
नारी - नर दो बिम्ब हैं दोनों सृजन आधार .
२०.०६.२०१०
मनीषा जी बहुत सुदंर बहुत गहरी है आपके सभी प्रत्सुति में.... क्या बात है.. गर्व है हुमी आपजैसेी कवि लेखिका से जुड़ कर.. शुक्रिया तहे दिल से आभार आपका...
जवाब देंहटाएं