फ़ॉलोअर

गुरुवार, 16 अगस्त 2012

















मैं भीनी रात सी इस आसमान में रही हूँ
कुहुक मल्हार सा उर में गगन के गा रही हूँ .

सच

कौन कहता है सच सुना उसने ?
कौन बोला है सच ज़माने से ?
एक चुप्पी है राज़ रहती है
बात बन जाती है ज़माने में .


२५--०९

 







 


रोशनी का कतरा हूँ, बाँधोगे कैसे मिटटी में ?२८--08







 







 


 

 









ज़मीन पर सही
आसमान में कहीं
होगा कोई
सुने जो दिल की कही


२५--०९


बोध

ज्यूँ कीचड में ही पावन
पंकज है खिलता
बीज बोध का दुःख में,
सुख में केवल पलता .



२५--०९

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें