समय रुकता नहीं है मैंने सुना था
पर एक दिन मेरी रफ़्तार
समय से तेज़ हो गयी
और मैं कुछ क्षण के लिए
एक पल के साथ हो गयी।
हांफते हुए मुझे देख कर वह
अट्टहास करने लगा ..
मुझे लगा कि सब कुछ थम गया है
हाँ उसने यही बताया ,नहीं -दिखाया
कि वह नहीं बल्कि हम दौड़ते हैं ,
समयके भ्रम से घिरे दौड़ते रहते हैं
और वह हमारे हर तरफ सदा रह कर
अट्टहास करता रहता है .
हमें यत्र तत्र दौड़ा ,स्वयं विश्राम करता है
चुप चाप समस्त सूत्र पात करता है
वह कुछ नहीं करता ,नहीं कहता ,नहीं सुनता
बस हमारे कहे शब्दों ,किये कर्मों को
प्रतिध्वनित करता और प्रतिफलन करता है
1980
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें