कभी कभी ऐसा भी होता है
कि डाकिया नहीं आता
पर पत्र चला आता है
कभी कभी ऐसा भी होता है
कि तुम पत्र नहीं लिखते
पर हम पढ़ लेते हैं -अक्षरक्शः।
कभी कभी ऐसा भी होता है
की लेखनी रुक जाती है 'पर
गीत आगे बढ़ जाता है ...
कभी कभी ऐसा भी होता है
कि शब्द विद्रोह करने लगते हैं
पर विचार हौसला नहीं हारते ..
कभी कभी ऐसा भी होता है
तुम संकेत देते हो
और हम जड़ हो जाते हैं
तुम कुछ कह देते हो
तो हम मूक रह जाते हैं
1980
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें